संभल, नवम्बर 23 -- नगर की वर्षों पुरानी कचरा समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नगर पालिका ने तुर्तीपुर इल्हा डंपिंग ग्राउंड पर 25 एमएल ट्रॉमल मशीन शुरू कर दी है, जो प्रतिदिन 600 टन लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग कर रही है। मशीन के माध्यम से कूड़े से उपयोगी सामग्री निकालकर राजस्व अर्जित किया जाएगा। इससे कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जा रहा है। जिससे नगर पालिका को आर्थिक लाभ होगा। नगर पालिका ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड में 45 हजार टन से अधिक कचरा जमा है, जिसे बायोमाइनिंग प्रक्रिया द्वारा चरणबद्ध तरीके से निस्तारित किया जा रहा है। ट्रॉमल मशीन कूड़े को अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर आरडीएफ (फ्यूल), प्लास्टिक, मेटल, लकड़ी, मिट्टी व कंस्ट्रक्शन वेस्ट अलग करती है। इनमें से अधिकांश वेस्ट की बिक्री कर पालिका...