मधेपुरा, अगस्त 12 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बैरवा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 600 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ रुपए बताया गया है। एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में पुलिस को कामयाबी मिली।एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने पत्रकारों को बताया कि एसपी के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी करने का निर्देश दिया गया। इसी दौरान रविवार को गुप्त सूचना मिली कि बैरवा गांव स्थित लव कुमार अपने सहयोगी के साथ बाहर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लाया गया है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, मठाही पुलिस शिविर...