लखनऊ, जुलाई 3 -- मेरठ के विशेष ध्यानार्थ- कैबिनेट का फैसला- -परियोजना के पुनरीक्षित प्रस्ताव को मिली मंजूरी लखनऊ, विशेष संवाददाता। कांवड़ियों की राह और आसान होगी। उत्तराखंड की सीमा से शुरू होकर मेरठ तक आने वाले इस मार्ग के इसी सावन में शुरू होने की उम्मीद है। मुजफ्फरनगर, मेरठ एवं गाजियाबाद में चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग (गंग नहर की दांयी पटरी) के 111.49 किलोमीटर लंबे मार्ग के नवनिर्माण के पुनरीक्षित प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के प्रस्ताव को गुरुवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इस मार्ग पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। दरअसल इस मार्ग का प्रस्ताव वर्ष 2022 में पास हो गया था। इस पर काम भी चल रहा है। 111.49 किमी. लंबे इस मार्ग के जरिए गंग नहर की दांयी पटरी पर कांवड़ियों के लिए अलग कॉरीडोर बनेगा। इसे चौड़ा भी किया जा रहा है। दरअसल इस...