फिरोजाबाद, अप्रैल 18 -- मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 1553 पात्रों को आवास की सौगात मिली है। जिला प्रशासन द्वारा इनके निर्माण की नियमित रूप से मानीटरिंग की जा रही है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिवों की उदासीनता के चलते 600 आवास अधूरे हैं। डीएम ने संबंधित बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिवों को चेतावनी दी है। ग्राम पंचायत सचिवों की उदासीनता के चलते 600 आवास जिले के 1553 पात्रों को आवासों की स्वीकृति मिली है। इनमें से 954 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं। अरांव ब्लॉक में 163 के सापेक्ष 97 आवास, एका ब्लॉक में 312 के सापेक्ष 192 आवास, सदर ब्लॉक में 301 के सापेक्ष 180 आवास, जसराना में 83 के सापेक्ष 55 आवास, हाथवंत ब्लॉक में 264 के सापेक्ष 123 आवास, मदनपुर में 161 के सापेक्ष 102 आवास, नारखी ब्लॉक में 130 के सापेक्ष 95 आवास, शिकोहाबाद ब्लॉक में 88 क...