नई दिल्ली, जनवरी 26 -- दिसंबर 2025 भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट के लिए काफी मजबूत साबित हुआ। महीने की टॉप-10 बाइक्स ने मिलकर कुल 7,33,420 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो दिसंबर 2024 के मुकाबले 41.8% सालाना बढ़त (YoY Growth) को दर्शाता है। ग्रामीण इलाकों में बेहतर डिमांड, फेस्टिव सीजन का असर और कम्यूटर, स्पोर्टी व मिड-साइज बाइक्स की स्थिर मांग ने इस ग्रोथ को आगे बढ़ाया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेलदिसंबर 2025 की टॉप-10 मोटरसाइकिल 1- नंबर-1 पर हीरो स्प्लेंडर हीरो स्प्लेंडर ने 2,80,760 यूनिट बिक्री के साथ एक बार फिर नंबर-1 पोजिशन हासिल की। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। इसकी बिक्री ने 45.9% की YoY ग्रोथ हासिल की। इसके साथ इस कम्यूटर ...