मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर हिटी। सावन का महीना शिवजी को प्रिय है। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मुरादें पुरी होती हैं। पहली सोमवारी पर शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। औराई : भैरव स्थान स्थित बाबा आनंद भैरव मंदिर में 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। दिनभर हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे लगते रहे। मंदिर में अहले सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। मंदिर से लेकर रामनगर पोखर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी। इस बार जलाभिषेक के लिए अर्घा की व्यवस्था की गई थी। सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, बसुआ, रामपुर, सिमरी,जनार, बसंत, भदई, सरहचिया, शाही मीनापुर, संभूता स्थित शिवालयों में पूजा-अर्चना की ग...