लखनऊ, सितम्बर 11 -- प्राथमिक उपचार और सीपीआर देना भी सिखाया जा रहा लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी पुलिस में नवनियुक्त 60 हजार सिपाहियों की ट्रेनिंग का असर उनकी तैनाती के दौरान देखने को मिलेगा। प्रदेश के हर थाने पर इनमें से 15-15 सिपाहियों की तैनाती की जा जानी है। विभिन्न ट्रेनिंग सेन्टर में अपना प्रशिक्षण पूरा कर रहे इन सिपाहियों की फिटनेस पर पूरी नजर रखी जा रही है। मास्टर हेल्थ ट्रेनर इन्हें योग, ध्यान के अलावा प्राथमिक उपचार और सीपीआर देना भी सिखा रहे हैं। एडीजी नवनीत सिकेरा की निगरानी में इन सभी को फिट रहना सिखाया जा रहा है। डीजीपी राजीव कृष्ण के सामने वीडियो प्रेजेन्टेशन में इन सिपाहियों को रखने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में सब बताया गया। इस दौरान प्रदेश के सभी आईजी, डीआईजी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। एडीजी नवनीत सि...