लखनऊ, नवम्बर 19 -- गोसाईंगंज के चमरतलिया गांव में एक संविदा कर्मी पर हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग के लिए 60 हजार रुपये लेने के बावजूद काम पूरा न करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी को शपथ पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। चमरतलिया गांव निवासी मंजीत के खेत के बीच से हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही थी, जिसके खंभे खेत में लगे थे। मंजीत ने इन खंभों को हटाने के लिए संविदा कर्मी आर्यमान से संपर्क किया। आर्यमान ने लाइन शिफ्टिंग का कुल खर्च 80 हजार रुपये बताया और कहा कि वह इसके लिए अमेठी उपकेंद्र के एसडीओ से बात करके काम करा देगा। पीड़ित मंजीत ने लाइन शिफ्टिंग के लिए संविदा कर्मी आर्यमान को अग्रिम के तौर पर 60 हजार रुपये दे दिए, जबकि शेष 20 हजार रुपये बाद में देने की बात कही। मंजीत का आरोप है कि पूरी रकम देने...