गोरखपुर, दिसम्बर 24 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा इलाके में महिला पर पेट्रोल डालने की कहानी झूठी बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि 60 हजार रुपये के कथित समझौते की रकम न मिलने पर महिला ने झूठी कहानी गढ़कर गांव के ही दो युवकों पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुरानी घटना से जुड़े समझौते को लेकर महिला की बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। यह मामला 22 सितंबर की रात का बताया जा रहा है। महिला का आरोप था कि गांव में ड्रोन और चोर की अफवाह को लेकर लोग रात में पहरा दे रहे थे। वह भी घर के बाहर अन्य महिलाओं के साथ बैठी थी। रात करीब साढ़े बारह बजे जब वह घर में सोने गई तो कमरे में पहले से मौजूद दो अज्ञात युवकों ने उस...