नवादा, अप्रैल 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिरदला के राजस्व कर्मचारी से अंचल कार्यालय के रजिस्टर-02 में पांच भाइयों के नाम पर बराबर हिस्सा दर्ज करने के एवज में कुल 60 हजार में वादी का सौदा तय हुआ था। 40 हजार रुपये कर्मचारी को पूर्व में दिये जा चुके थे। कर्मचारी ने इसके बाद पांचों भाइयों के नाम व हिस्सा रजिस्टर-02 में जेनरेट कर दिया था। परंतु 20 हजार की आखिरी किश्त की मांग को लेकर कर्मचारी द्वारा वादी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत वादी सिरदला के उपरडीह निवासी मो. शब्बीर आलम के बेटे मो. अमीर हमजा द्वारा 17 अप्रैल को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में दर्ज करायी गयी थी। शिकायत के उपरांत निगरानी टीम ने मामले का सिरदला आकर सत्यापन किया और मामला सही पाये जाने पर रविवार की शाम राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते सिरदला...