शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- जिले के कांट और खुटार टाउन एरिया के हजारों लोगों को जल्द ही पेयजल संकट से राहत मिलने वाली है। क्षेत्र में साफ और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए जल निगम ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। प्रस्ताव पास होते ही दोनों टाउन एरिया में जल निगम द्वारा नई पानी की टंकियां बनाई जाएंगी। घर-घर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जल निगम के अधिकारियों की माने तो कांट व खुटार में करीब 60 हजार परिवारों तक स्वच्छ पेयजल मिलेगा। इस योजना के तहत प्रत्येक घर को नया पानी कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। पानी की टंकी बनने व पाइप लाइन से पानी मिलने के बाद पुराने लगे हैंडपंप से मुक्ति मिलेगी। जल निगम निर्माण की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन की हरी झंडी मिलते ही निर्माण कार्य और पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। जल निगम के एक...