मऊ, नवम्बर 17 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह और थानाध्यक्ष कंचन मौर्या के नेतृत्व में रामपुर थाना की साइबर टीम ने गुम हुए चार मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 60 हजार रूपए आंकी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन मोबाइलों की शिकायतें पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू कर सफलता प्राप्त की। शनिवार को सभी चारों मोबाइल के वास्तविक मालिकों संजय कुमार सागर निवासी बस्ती बर्सी निधियांव, सुमन्त मल्ल निवासी गोपालपुर निस्फी और कमालुद्दीन निवासी फरही रामपुर और पूनम पत्नी सुरेश राजभर निवासी अजोरपुर को सौंप दिया गया। मोबाइल मिलने पर आवेदकों ने थाना रामपुर पुलिस टीम और पूरे पुलिस विभाग की प्रशंसा की। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक...