नई दिल्ली, अगस्त 31 -- भयंकर बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की अपील की है। सीएम मान ने दावा किया कि केंद्र के पास राज्य के 60 हजार करोड़ रुपये की धनराशि लंबित है, जिसे जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जीएसटी और वैट व्यवस्था से बदलाव के कारण राजस्व का स्थायी नुकसान 49 हजार 727 करोड़ रुपए है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया है। इसके अलावा, ग्रामीण विकास निधि और मंडी विकास निधि में कमी के कारण पिछले कुछ साल में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से तत्काल 60,000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता जारी करने की मांग की।केंद्र मदद दे तो हम प्रति एकड़ 50 हजार देने को तैयार मान ने कहा कि पंजाब इस स...