नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। केंद्र सरकार ने देशभर के 60 व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग जोन बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा, भीड़ नियंत्रण और संकट प्रबंधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण देकर यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए तीरों और विभाजकों का इंतजाम किया जाएगा। खासतौर पर प्रयागराज से जुड़े 35 रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की सख्त निगरानी होगी, जिन्हें रेलवे के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मॉनिटर किया जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर हुई, जिसमें 18 लोगों की मौत...