समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- समस्तीपुर। जिले भर के करीब पांच दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों की ड्यूटी चुनाव प्रशिक्षण में लगा दी गई है। डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से यह ड्यूटी जिला प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा लगाई गई है। ऐसे में चार महीने बिना प्रधानाध्यापक के स्कूल चलेंगे। क्योंकि, चुनाव ट्रेंनिग की शुरुआत मंगलवार से शहर के संत कबीर कॉलेज में की गई है। फेजबाइज ट्रेनिंग लगातार चलनी है। इसके बाद चुनावी ड्यूटी में भी उन्हें लगाया जाना है। ऐसे में, अब आगे चार महीने बिना प्रधानाध्यापक के ही स्कूल चलेंगे। जिले भर से कुल 238 स्कूलों के हेडमास्टरों और शिक्षकों की ड्यूटी चुनावी ट्रेंनिग में लगी है। जिनमें केवल 60 से अधिक स्कूलों के हेडमास्टर शामिल हैं। बता दें, कि डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी रोशन कुमार के आदेश पर कुछ महीने पू...