गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर में शनिवार को सीनियर सिटीजन के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मानसिक चिकित्सक डॉ. आकृति पाण्डेय ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। शिविर में 60 की संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। शनिवार को सुबह 11 बजे से आयोजित इस शिविर में अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार की उपस्थिति में डॉ आकृति पाण्डेय ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। परामर्श पर्ची बनाकर उनकी दिनचर्या के अनुसार आवश्यक दवाओं के सेवन की सलाह दी। कैंप के संचालक अशोक मिश्र ने बताया कि शिविर वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 27 दिसंबर की सुबह 11 बजे से ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मयंक गुप्ता का निशुल्क चिक...