बरेली, जुलाई 17 -- आंवला, संवाददाता। तहसील क्षेत्र में कम छात्र संख्या पंजीकरण वाले सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को पेयर किए जाने का कार्य चल रहा है। स्कूल पेयर होने से अभिभावक चिंतित हैं। रामनगर ब्लाक तथा आंवला नगर क्षेत्र में 26 सरकारी प्राइमरी स्कूलों को पेयर करने का काम किया जा रहा है। एबीएसए राजेश कुमार ने बताया कि नगर में नगरिया सतन, मिर्जापुर, कटरा खाम के एक तथा गंज के स्कूल को पेयर किया जा रहा है। रामनगर ब्लाक में लीलौर चहारम, लीलौर बुर्जुग, खरगपुर स्कूल पेयर किए जा रहे हैं। अलीगंज। मझगवा खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि 15 विद्यालय प्रेयर होने हैं, जिसमें हरे की गौटिया प्राथमिक विद्यालय में 21 बच्चे थे जो इसी ग्राम पंचायत के शहबाजपुर विद्यालय में भेज दिए गए। इसी तरह से भूडा बसंतपुर को मजरा किशनपुरा में पेयर...