नई दिल्ली, फरवरी 19 -- वनप्लस ने अपने वियरेबल्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नई स्मार्टवॉच- OnePlus Watch 3 को लॉन्च किया है। कंपनी की नई वॉच बड़े और ब्राइट डिस्प्ले से लैस है। इसमें कई सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी दिए गए हैं। वॉच में आपको 60 सेकेंड हेल्थ चेक-इन फीचर भी मिलेगा, जो फटाफट हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, रिस्ट टेंप्रेचर और स्लीप क्वॉलिटी के साथ वास्कुलर हेल्थ की जानकारी देता है। यह वॉच दो कलर ऑप्शन एमरल्ड टाइटेनियम और ऑब्सीडियन टाइटेनियम में आती है। इसे अभी यूएस और यूरोप में लॉन्च किया गया है। यूएस में इसकी कीमत 329.99 (करीब 28,690 रुपये) और यूरोप में 299 यूरो (करीब 27,170 रुपये) है। वॉच को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी सेल 25 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि यह वॉच भारत में भी जल्द एंट्री करेगी।वनप्...