नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- कई लोग सालों तक एक लग्जरी कार खरीदने का सपना देखते हैं। कुछ मेहनत करके उसे पूरा भी कर लेते हैं। लेकिन जरा सोचिए, अगर वो सपना एक घंटे के अंदर ही आग में जलकर राख बन जाए, तो कैसा लगेगा? जी हां, क्योंकि जापान के एक 33 साल के म्यूजिक प्रोड्यूसर होंकों (Honkon) के साथ ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल तोड़ दिया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सुज़ुकी और मारुति भारत में ओसामू सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगेसालों की मेहनत और सिर्फ 60 मिनट की खुशी होंकों ने बताया कि उन्होंने 10 साल तक पैसा जोड़कर अपनी ड्रीम कार फेरारी 458 स्पाइडर (Ferrari 458 Spider) खरीदी थी, जिसकी कीमत करीब 2.6 करोड़ (43 मिलियन येन) है। लेकिन, इस सपने का अंत सिर्फ एक घंटे में हो गया। जी हा...