मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में रविवार को एलुमनी मीट कनेक्शन 2025 का आयोजन किया गया। इसमें विशेष तौर पर 1965, 1975 और 2000 बैच के पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में एमआईटी की संस्थान मीट माई और मीटा ने सहयोग किया। इसकी शुरुआत सरस्वती वंदना और जुनून टीम के सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। मीट में 1965 बैच के भारतेंदु ठाकुर व फनीद्र झा ने कहा कि कॉलेज काफी विकसित हो गया है। यहां आकर पुरानी यादें ताजा हो गईं। मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद कुमार (1965 बैच, फार्मेसी) ने सभी सहयोगी कर्मियों को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। 1975 बैच के छात्रों को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। इनमें छात्रों को मेनका वैद्यनाथ स्मृति पुरस्कार, शशांक मेमोरियल अवार्ड, उमा रोज कन्या सहाय निधि, जेके दत्तर अवार्ड भी ...