बागपत, अप्रैल 29 -- उत्तर प्रदेश मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बागपत के तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। विशेष बात यह है कि 60 साल की उम्र में डीजे कॉलेज के प्रोफेसर ने भी गोल्ड मेडल जीता है। सहारनपुर के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में यह चैंपियनशिप 27 अप्रैल को आयोजित हुई। चैंपियनशिप में जिला बागपत के मास्टर्स वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक जीतकर उपविजेता का खिताब प्राप्त किया, 45 वर्ष आयु वर्ग के 88 किलोग्राम भार वर्ग में सुनील कुमार ने 75 किलोग्राम स्नैच व 100 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल 175 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 45 वर्ष आयु वर्ग के 98 किलोग्राम भार वर्ग में राकेश सरोहा ने 50 किलोग्राम स्नैच तथा 65 किलोग्राम क्लीन नेटवर्क कुल भार 115 किलोग्राम उठाकर अपने वर्ग का स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वही...