गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- प्रेरणा - राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर युवाओं के लिए बन रहे प्रेरणास्रोत - कोई दौड़ तो कोई भाला फेंक में बना रहा पहचान वंदना श्यारौलिया गाजियाबाद। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद के कई बुजुर्ग खेल कूद में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। 60 साल से अधिक उम्र पार करने के बावजूद भी उनका जुनून कम नहीं हो रहा है। खेलकूद में दमखम दिखाकर वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। कोई दौड़ तो कोई भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही में चेन्नई में हुई 23वीं एशिया चैंपियनशिप में जिले के कई बुजुर्गों ने 60 प्लस आयुवर्ग में हिस्सा लिया और सफलता प्राप्त की। इसमें लिखिराम चौधरी ने भाला फेंक में तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिपाल सिंह ने दौड़ में दो कांस्य पदक जीते। बृजभान शर्मा ने भी भाल...