अररिया, मार्च 8 -- फारबिसगंज, एक संवाददाताबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड द्वारा स्थानीय प्लस-टू ली एकेडमी खेल मैदान से महाशिवरात्रि के अवसर पर सुंदर नाथ धाम सुंदरी कुर्साकाटा में अपना सेवा प्रदान करने हेतु 60 स्काउट गाइड का जत्था रवाना जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद साह एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड जूही मल्लिक के नेतृत्व व शाहिद आलम स्काउट मास्टर के देखरेख में रवाना हुआ। पांच दिवसीय सेवा शिविर में भाग लेने वाले स्काउट गाइड जत्था को भारत स्काउट और गाइड के जिला आयुक्त ( व्यस्क संशाधन) श्रीकुमार ठाकुर, डीओसी बैजनाथ प्रसाद साह, स्काउटर राशिद जुनैद राष्ट्रपति पुरस्कृत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओस मौके पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने बताया कि सेवा शिविर में स्काउट गाइड के द्वारा 8 मार्च से 11 मार्च तक महाशिवरात्रि के अवसर ...