मुजफ्फर नगर, जनवरी 31 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारी शु्क्रवार को डीएम से मिले। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों को रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। पश्चितमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले शुक्रवार को व्यापारी एकत्रित होकर डीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान व्यापारियों ने डीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन दिया। इसमें व्यापारियों ने अवगत कराया की व्यापारियों को 60 वर्ष से ऊपर की आयु पर पेंशन दी जाए। पंजीकृत व्यापारी के स्टॉक का बीमा करने की जिम्मेदारी सरकारी स्तर से की जाए। जीएसटी में शरलीकरण व मंडी समिति शुल्क समाप्त करके इसे जीएसटी में समायोजित किया जाए। लखनऊ में किसान भवन के तर्ज पर व्यापार भवन बनाया जाए। इसके साथ अन्य मांगे भी रखी गई। ज्ञापन दे...