मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर सहित सूबे के सभी जिलों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की नियमित टीबी की जांच होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है। यह जांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्तर पर होगी। जांच के लिए सीएचओ को जिम्मेदारी दी गई है। टीबी उन्मूलन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर यह पहल शुरू की जा रही है। जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास का कहना है कि इस अभियान से टीबी के मरीज सामने आएंगे। मुजफ्फरपुर जिले में अभी दस हजार टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा है। आशा कार्यकर्ता लोगों को लायेंगी वेलनेस सेंटर : आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीबी की जांच कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लेकर आएंगी। यहा...