बेगुसराय, मई 16 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की भगतपुर पंचायत अंतर्गत कृष्णानंद चौधरी के दरवाजे पर गुरूवार को जीविका द्वारा जन संवाद कार्यक्रम किया गया। महिलाओं ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। इन कार्यक्रमों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं, दिव्यांगों द्वारा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की गई। वहीं अन्य महिलाओं द्वारा रोजगार के अवसर पैदा करने, जीविका भवन के निर्माण, गांव से प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए छोटी बस उपलब्ध कराने, नाला, सड़क, लड़कियों के लिए अलग खेल मैदान, गांव में विवाह भवन बनवाने, लाईब्रेरी की मांगें उठाई गई। उपस्थित महिलाओं ने कहा वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ेगी तभी हमलोगों का जीवनयापन सही ढ़ंग से हो पाएगा। नोडल अधिकारी सह प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार पांडेय को जीविका दीदी द्वारा पौधे देकर सम्मानित किया ग...