बोकारो, सितम्बर 2 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार को किसान मांग दिवस के दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले सीपीआई के द्वारा किसानों की मांगों के समर्थन में किसान मांग दिवस मनाया गया। अंत में 17 सूत्री मांग पत्र बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम को सौंपा गया। मुख्य अतिथि सीपीआई के जिला सचिव गणेश प्रसाद महतो ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी किसानों को प्रति माह किसान पेंशन दिया जाय, किसानों की जमीन किसानों से छीनकर भूमि बैंक को रद्द करते हुए किसानों को जमीन वापस की जाय, प्रखंड के ऊपरघाट के पेंक में बने अस्पताल को आवश्यकता अनुसार चिकित्सक व अन्य कर्मी बहाल कर अविलंब चालू किया जाय, किसानों की सहूलियत के लिए सभी पंचायतों में शीट गृह का निर्माण हो, प्रखंड के सभी विद्यालयों में श...