मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में बुधवार को 60 वर्षीय महिला के पित्त की थैली के आगे के रास्ते में फंसी पथरी को दूरबीन के जरिये बिना ऑपरेशन के निकाला गया। सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुशांत शर्मा ने बताया कि एसकेएमसीएच और मेदांता अस्पताल के तत्वावधान में इंडोस्कोपी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसी कार्यशाला के दौरान यह ऑपरेशन किया गया। जिस महिला की पथरी निकाली गई, उसे जांडिस भी थी। पथरी निकालने से उसे जांडिस में भी राहत मिली। इस कार्यशाला में मेदांता अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग के निदेशक डॉ. आशीष कुमार झा पहुंचे थे। उन्होंने सर्जरी विभाग के छह पीजी छात्रों को इंडोस्कोपी से ऑपरेशन के बारे में बताया। डॉ. सुशांत शर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन का लाइव डेमोस्ट्रेशन किया गया, जिसे 6...