नवादा, जून 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा सदर प्रखंड की भदोखरा पंचायत स्थित दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन की जटिल समस्या से गुजरने की नौबत है, जिससे सभी हलकान हैं। एनएच 31 से लेकर सिंघौल, भदोखरा, गोनी, केना, भेलाईपुर, रजम्बा, बर्मा आदि जैसे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। निराशाजनक तो यह है कि इस समस्या का सामना सभी को कोई हालिया दिनों से नहीं झेलनी पड़ रही बल्कि विगत 60 वर्षों से कच्ची सड़क का दंश सभी स्थानीय ग्रामीण झेल रहे हैं। एमएलए, एमपी से लेकर जिला प्रशासन तक से ग्रामीणों ने गुहार लगायी है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। कच्ची सड़क की चौड़ाई 12 फीट तो है लेकिन इस का हाल काफी खस्ता हो चला है। तमाम जगहों पर यह टूट-फूट का शिकार है। मामूली बारिश अथवा ग्रामीणों द्वारा ही गिरा ...