शामली, मई 6 -- थाना क्षेत्र के एलम बायपास के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध महिला व दामाद की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक महिला के पति ने कार चालक के विरुद्ध तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कर दिया। बीते रविवार को कस्बा एलम निवासी 60 वर्षीय महिला बबीता पत्नी रमेश अपने दामाद जनपद मुजफ्फरनगर के गांव जसोई निवासी दीपक के साथ शादी का सामान खरीदने के लिए कस्बा एलम से कांधला रही थी। परिजनों के अनुसार जैसे ही बाइक सवार एलम दिल्ली नेशनल हाईवे बायपास मार्ग के निकट पहुंचे तो बागपत की और से आ रही तेज रफ्तार करने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। वृद्ध महिला व दामाद की उपचार के दौरान ले जाते समय मौत हो गई थी। मौके पर जमा भीड़ ने कार चालक को पकड़ते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। घटना के संबंध में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतको के शव...