रुद्रपुर, अगस्त 5 -- दिनेशपुर। नगर के प्लांटेशन वार्ड 1 निवासी धर्मपाल पुत्र स्व भगवान स्वरूप ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट देकर कहा कि उनकी 60 वर्षीय माता सोमवती जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। 24 जुलाई को वह बिना बताए कहीं चली गईं। इसके बाद जगह-जगह उनकी खोज की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला है। उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट देकर खोजबीन को गुहार लगाई है। थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...