सीवान, अक्टूबर 11 -- भगवानपुर हाट, एसं। समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग गांवों में पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरौली गांव के वारंटी हरेन्द्र सिंह व उसके पुत्र बिट्टू सिंह को पीएसआई छपित कुमार चौबे ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोइरीगांवा से पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज को 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महाराजगंज थाने के देवरिया गांव के हरेन्द्र चौधरी को शराब के साथ गिरफ्तार किया। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...