कटिहार, दिसम्बर 31 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो पुरुष एवं एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी जब्त की है, जिसका उपयोग शराब के परिवहन में किया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...