रामपुर, अप्रैल 14 -- स्थानीय बिजली घर में 60 लाख रूपये की लागत से नया कंट्रोल रूम बनाया गया है। अब नगरवासियों को रोजाना होने वाले फाल्ट और शट डाउन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। उधर, अधिकारियों ने देर रात कंट्रोल रूम का उद्घाटन कर दिया है। नगर में नैनीताल हाईवे स्थित बिजली घर में वर्षो पुरानी मशीनरी काफी खराब स्थिति में पहुंच गईं थीं। साथ ही इन मशीनों के लिए बनाई गई बिल्डिंग भी अपने जर्जर हालातों से गुजर रही थी। इन मशीनों में आए दिन फाल्ट होता रहता था, जिसकी वजह से कर्मचारी शट डाउन लेकर मरम्मत कार्य को अंजाम देते थे। मरम्मत कार्य के दौरान नगर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ता था। फाल्ट की सबसे अधिक समस्या भीषण गर्मी के दौरान आती थी। कभी-कभी तो रात भर लोग बिजली का इंतेजार करते नजर आते थे। इसी बीच लो...