नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मध्य जिला पुलिस ने कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से 60 लाख रुपये की लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में से एक ने डीयू से बीकाम आनर्स किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 29.25 लाख रुपये नकदी, लूट की रकम से खरीदे गए 1.78 लाख रुपये के गहने बरामद करने के साथ-साथ 5.20 लाख रुपये बैंक खाते में सीज कराए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किराड़ी निवासी सुधाकर शुक्ला हौजकाजी स्थित प्रापर्टी डीलर के पास कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। वह सोमवार को चांदनी चौक से 60 लाख रुपये लेकर स्कूटी से प्रापर्टी डीलर के घर हौजकाजी पहुंचे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और पिस्टल दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने...