संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे तार, पोल अभी तक नहीं हट सके हैं। दो विभागों के चक्कर में ऐसे विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं। बेसिक विभाग के जिम्मेदारों ने 79 स्कूल चिन्हित कर बिजली विभाग को दो वर्ष पूर्व ही सूची सौंप दिया था। बिजली विभाग ने सर्वे कराया और तार हटाने के लिए करीब 60 लाख रुपए का स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत कर दिया। अब बेसिक शिक्षा विभाग से धन मिलने का इंतजार हो रहा है। वहीं दूसरी ओर यहां आने वाले बच्चे प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करते हैं। जनपद के 79 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन बिजली के तार गुजरे हैं। जो बच्चों के लिए खतरनाक हैं। कई स्कूल ऐसे हैं जहां परिसर में ही पोल लगा हुआ है। कहीं-कहीं विभाग ने परिस...