साहिबगंज, जून 25 -- साहिबगंज। मोबाइल चोर गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा जिला पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने तीनपहाड़ में एक व्यक्ति को काफी संख्या में मोबाइल व आइफोन के साथ गिरफ्तार किया है। तीनपहाड़ थाना में उससे गहन पूछताछ चल रही है। दरअसल, एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर पिछले कुछ दिनों से तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बाबूपुर के मोबाइल चोर गिरोह पर एसआइटी लगातार नजर रखी जा रही थी। गिरोह के उद्भेदन के लिए राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसआइटी)का गठन हुआ था। इस मामले में एसआइटी ने बुधवार की सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से तलाशी में 25 आइफोन व 72 एंड्राइड मोबाइल जब्त किया गया है। जब्त मोबाइ...