कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- अजुहा नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ। चर्चा है कि जेम पोर्टल पर खोले गए करीब 60 लाख रुपये के टेंडर को लेकर अध्यक्ष प्रतिनिधि व कंप्यूटर ऑपरेटर के बीच मारपीट तक हुई। शोरगुल पर पहुंचीं ईओ ने किसी तरह हस्तक्षेप कर विवाद शांत कराया। मामले में दोनों पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने प्रकरण की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। अजुहा नगर पंचायत में विद्युत कार्यों सहित करीब 60 लाख रुपये के काम का जेम पोर्टल पर टेंडर खुलना था। पहले नगर पंचायत के टेंडर बाहर खुलते थे। इसे लेकर तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा करते थे। इसी सब विवाद को लेकर अधिशाषी अधिकारी रश्मि सिंह ने कुशीनगर जनपद के त्रिपुरारी तिवारी पुत्र सत्यदेव तिवारी को टेंडर खोलने के लिए बुलाया था। त्रिपुरारी ऑपटेर का काम करता है...