मैनपुरी, सितम्बर 14 -- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 60 लाख रुपये से अधिक की 300 ग्राम स्मेक को बरामद किया है। मैनपुरी पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। कार्रवाई के दौरान अंतर्राज्यीय इनामी तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर पूछताछ की गई और मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश से भी वांछित हैं और वहां की पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर रखा है। रविवार को एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने इस सफलता की जानकारी दी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिछवां थाना प्रभारी आशीष दुबे ने अपनी टीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम राजू उर्फ सत्येंद्र पुत्र ओंमकार निवासी किला बजरिया मोहल्ला बागवान मैनपुरी, नितिन बाबू निवासी अंगूरीबाग कोतवाली फर्रुखाबाद को गि...