नई दिल्ली, जनवरी 7 -- याजूर फाइबर्स आईपीओ (Yajur Fibres SME IPO) आज खुल गया है। कंपनी के आईपीओ के साइज 120.41 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 69 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी के मौजूदा निवेशक आईपीओ के जरिए शेयर बेच नहीं रहे हैं।क्या है प्राइस बैंड इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 168 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 800 शेयरों का एक लॉट बनाया है। निवेशकों को कम से कम 1600 शेयरों को सब्सक्राइब करना होगा। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 278400 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। बता दें, यह आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुल गया है। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी। यह भी पढ़ें- 20% उछला पेनी स्टॉक, हॉन्ग कॉन्ग से मिला है 16,65,00,000 रुपये का कामग्रे मार्केट म...