नई दिल्ली, जनवरी 24 -- Sanghi industries share: वैसे तो बीते शुक्रवार को गौतम अडानी समूह की कंपनियों के शेयर बुरी तरह क्रैश हुए। इसमें भी समूह का एक शेयर 60 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। बता दें कि अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) के कथित धोखाधड़ी और 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के रिश्वत मामले में गौतम अडानी और सागर अडानी को समन जारी करने के लिए अदालत से मंजूरी मांगने की खबरों के बाद समूह की कंपनियों के शेयर बिखर गए। इसमें से एक शेयर सीमेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज है।शेयर का परफॉर्मेंस सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की पिछली क्लोजिंग 63.87 रुपये थी। इसके मुकाबले शुक्रवार को शेयर 60 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। इस शेयर की क्लोजिंग 63.87 रुपये पर हुई। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 5.40% टूटकर बंद हो गया। शेयर के 52 हफ्ते का हा...