भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीएन कॉलेज मैदान में खेले जा रहे केपीएल सीजन-8 में शनिवार को स्कॉरचर्स का मुकाबला रॉयल्स के साथ हुआ। स्कॉरचर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। स्कॉरचर्स ने निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में शादाब ने 57, आशीष ने 38, नियाज ने 33 और अबु ताल्हा ने 21 रनों का योगदान दिया। रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी में तौसीफ ने दो, अरमान, सुमन, अनुज और शाहिद ने एक-एक विकेट लिया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम 15 ओवरों में आठ विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी में आदित्य ने 33, सुमन ने 29, इरफान ने 20 और इरफान-2 और अभिषेक के 14-14 रनों का योगदान दिया। रॉयल्स 60 रनों से मैच हार गई। गेंदबाजी में स्कॉरचर्स की ओर से आशीष ने तीन, ...