नई दिल्ली, मई 22 -- दिल्ली-एनसीआर में सर्जरी का एक दुर्लभ मामला सामने आया है। 70 साल के एक बुजुर्ग की 60 मिनट तक चले ऑपरेशन में उसके पेट से इतने पत्थर निकले कि उसे गिनने में 6 घंटे लग गए। अस्पताल के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सर्जरी से निकाली गई पित्ताशय की पथरी की शायद यह सबसे अधिक संख्या है। एक घंटे तक चली सर्जरी में 70 साल के एक आदमी के पेट से 8,125 पित्त की पथरी निकाली गई। गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में की गई सर्जरी लगभग 60 मिनट तक चली, जबकि पथरी की गिनती करने में टीम को लगभग छह घंटे लगे। अस्पताल ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि मरीज कई सालों से पेट में दर्द, बीच-बीच में बुखार, भूख न लगना और छाती और पीठ में भारीपन की समस्या से पीड़ित था। पित्ताशय की पथरी अक्सर कोलेस्ट्रॉल के असंतुलन के कारण बनती है और समय के स...