साहिबगंज, जुलाई 30 -- साहिबगंज। तालझारी स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय परिसर में एक दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार किया गया, जिसे जेएसएलपीएस और मत्स्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सखी मंडल से जुड़ी लगभग 60 महिला किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला किसानों को मत्स्य पालन के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों द्वारा मत्स्य पालन के आधुनिक तरीकों, तालाब प्रबंधन, मछलियों की नस्ल पहचान, आहार प्रबंधन, रोग नियंत्रण एवं बाजार से जुड़ाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल आजीविका सृजन में स...