बलरामपुर, नवम्बर 4 -- बलरामपुर। संवाददाता विकास भवन सभागार में मंगलवार को उद्यम सखी परीक्षा का आयोजन विकास किया गया। जिसमें 120 पंजीकृत महिलाओं के सापेक्ष 60 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। प्रभारी उपायुक्त एनआरएलएम सुशील कुमार अग्रहरि ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अभ्यर्थियों का उत्साह बढ़ाया।परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए परिषदीय विद्यालयों के पांच शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में लगाया गया था। वहीं जिला मिशन प्रबंधक अखिलेश मौर्य और विवेक गोदर ने पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि उद्यम सखियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयनित महिलाएं आगे चलकर ग्राम स्तर पर अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेंगी।उद्यम सखी योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक...