गिरडीह, जनवरी 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीटीओ संतोष कुमार ने डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर बुधवार को पचंबा थाना के पास वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमें 60 ऐसे बाइक सवारों को धर दबोचा, जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। इसके अलावा 03 ओवरलोडेड टोटो को भी मौके पर पकड़कर जुर्माने की वसूली की। ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हॉर्न एवं मल्टी-हॉर्न का प्रयोग करनेवाले वाहनों पर ऑनस्पॉट नियमानुकूल कार्रवाई भी की। जागरूक किया कि ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारी हो सकती है। इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की। अभियान के दौरान वाहनों से 84 हजार रुपए जुर्माना की वसूली की। जांच के दौरान 60 बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलानेवालों से जुर्माना वसूला। इस दौरान स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें तथा...