कोरबा, जनवरी 23 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरों ने रातों-रात 60 फीट लंबा और करीब 25 से 30 टन वजनी लोहे का पुल ही उड़ा लिया। यह पुल शनिवार रात करीब 11 बजे तक लोगों के इस्तेमाल में था, लेकिन रविवार सुबह जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो पुल पूरी तरह गायब मिला। इस घटना ने न सिर्फ लोकल जनता को हैरान कर दिया है, बल्कि आला अधिकारी भी हैरान-परेशान हैं कि आखिर हुआ तो हुआ कैसे।रेलवे ट्रैक जैसे मजबूत इंगल लगे थे करीब 40 साल पहले बनाए गए इस पुल का इस्तेमाल रोजाना आम लोग नहर के एक छोर से दूसरे छोर तक आने-जाने के लिए करते थे। यह पुल भारी लोहे के गर्डरों से बना था। लोहे के ये गर्डर रेलवे ट्रैक जैसे मजबूत थे, जबकि ऊपर मोटी लोहे की प्लेटें बिछाई गई थीं। अधिकारियों के मुताबिक, पुल की अनुमानित कीमत करीब 15...