मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता इंटर में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थियों के अपने मैट्रिक वाले संस्थान में कम तो अन्य संस्थान में नामांकन का कटऑफ मार्क्स अधिक जा रहा है। इसके बावजूद जिले में मैट्रिक पास करने वाले 60 फीसदी से अधिक विद्यार्थी अपने स्कूल से इंटर नहीं करना चाहते हैं। ये विद्यार्थी इंटर नामांकन की पहली प्राथमिकता में अपने मैट्रिक वाले स्कूल को नहीं रख रहे हैं। जिले में साइंस में नामांकन के लिए अधिकतर छात्र दूसरे संस्थान का विकल्प दे रहे हैं। बिहार बोर्ड का निर्देश कि जहां से मैट्रिक किया वहीं से इंटर करने पर प्राथमिकता मिलेगी। लेकिन, अधिकतर विद्यार्थी इससे इतर प्लस 2 स्कूलों में इंटर में नामांकन कराना चाह रहे हैं। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि संस्थान का विकल्प देते समय छात्र-छात्राए...