हरदोई, अक्टूबर 13 -- हरदोई, संवाददाता। लोक सेवा आयोग की राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा और सहायक वन संरक्षक पद की परीक्षा दो पालियों में रविवार को 10 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इसमें पचास फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा कर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात रहे। बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर भीड़ रही। तमाम लोग निजी व किराए के चौपहिया वाहन से भी आए। आयोग की तरफ से जिले को 4536 अभ्यर्थी आवंटित किए गए। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्वक कराने के लिए सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक और सह केन्द्र व्यवस्थापक को तैनात किया। सभी परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई गई। आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, सीएसएन डिग्री कॉलेज, आरआर इंटर कॉलेज, जीजीआईसी,जीआईसी, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज टडियावा, श...