सीतापुर, जुलाई 6 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला महिला चिकित्सालय की ओपीडी में उपचार के लिए पहुंच रहीं अधिकांश गर्भवती एनीमिया अर्थात खून की कमी से पीड़ित पाई जा रही हैं। गर्भवती अपने शरीर में सूजन, सांस फूलने, कमजोरी, चक्कर आने की शिकायत कर रही हैं। महिला चिकित्सक उपचार के साथ ही महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने की सलाह दे रही हैं। संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी में प्रतिदिन 500 से 600 गर्भवती उपचार के लिए पहुंच रही हैं। इनमें से 300 से 400 में खून की कमी पाई जा रही है। जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता कश्यप ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान शरीर में आयरन और अन्य पोषक तत्वों की कमी से एनीमिया (खून की कमी) की समस्या हो जाती है। जिससे मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच कराने औ...